सराफा बाजार में चांदी 1300 और सोना 800 रुपए तक उछला

"Spread the news, raise awareness!"

सराफा बाजार में चांदी 1300 और सोना 800 रुपए तक उछला

10/Dec/2024

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम

रतलाम (mp)- सोमवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोना -चांदी के दामों में बढ़ोतरी दिखाई दी। बीते दो दिन पहले शनिवार के मुकाबले सोना 800 रूपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1300 रूपए प्रति किलो की उछाल पर नजर आई। साथी सोमवार को स्थानीय बाजार में सोना कैडबरी लगभग 78,800 रूपए प्रति दस ग्राम और चांदी लगभग 93,000 रूपए प्रति किलो की बिकी। इसी तरह शनिवार को सोना कैडबरी लगभग 78,000 रूपए प्रति दस ग्राम व चांदी लगभग 91,700 रूपए प्रति किलो की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *