रिंगनोद पुलिस ने 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD के साथ तीन युवको को किया गिरफ्तार

"Spread the news, raise awareness!"

रिंगनोद पुलिस ने 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD के साथ तीन युवको को किया गिरफ्तार

10/Dec/2024

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम

रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा(ग्रामीण) शक्ति सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में रिंगनोद थाना क्षेत्र में कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के ढोढर चौकी प्रभारी उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर की सुचना के आधार पर NDPS एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये मंगलवार को महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP18 सी 8288 को रोककर कार में अवैध मादक पदार्थ 33 ग्राम MD Drug किमती 3 लाख रूपये की तस्करी करते तीन तस्कर ताहिर खां, सोहेब खां और सरदार खां को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में रिंगनोद थाने पर अप.क्रं- 470/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। आऱोपीगण से जप्त MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपीगण को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी-

पुलिस ने ताहिर खां पिता बबलू खां मेवाती उम्र 21 साल निवासी निमरानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन, सोहेब खां पिता नकीब खां मेवाती उम्र 20 साल निवासी निमरानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन, सरदार खां पिता काजू खां शेख उम्र 53 साल निवासी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया है।

जप्त मश्रुका-

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 33 ग्राम किमती करीबन 3,00,000 रुपये तथा क्रेटा कार किमती 15,00,000 रुपये कुल जप्त मश्रुका 18,00,000/- रुपये कि जप्ती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *