भोपाल में मुख्यमंत्री निवास से पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ
9/Dec/2024
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar भोपाल
भोपाल (mp)- भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर जन सामान्य से इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने रविवार को सीएम हाउस में नन्हे बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाई। ओर पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में 8 से 10 दिसंबर तीन दिनो तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभीयान मे तहत 5 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विश्वस्तरीय विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया है। साथ ही 10 दिसम्बर तक लगभग 38 लाख बच्चों को यह पोलियों का ड्राप पिलाने का लक्ष्य भी रखा गया है।