सैलाना के गायत्री परिजन राठौड़ का रतलाम में किया सम्मान
9/Feb/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ रतलाम द्वारा शंकरगढ़ शक्तिपीठ पर आयोजित सम्मान समारोह में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों एवं दिवंगत परिजन के परिवार वालो का गायत्री मंत्र अंकित शाल ओढ़ाकर अग्रज सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट के पातीराम शर्मा प्रांतीय समिति के विवेक चौधरी जिला समन्वयक दामोदर शर्मा उज्जैन झोन समिति सदस्य अर्जुन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। संचालन विवेक शेवाल ने किया। समारोह में जिले के सैलाना नगर के कांतीलाल राठौड़ का गायत्री मंत्र अंकित शाल ओढ़ाकर अग्रज सम्मान पत्र भेंट किया।