शिवगढ़ में बाइक सवार ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को मारी टक्कर,हादसे में एक बच्चे की हुई मौत,पुलिस आगे की जांच में जुटी
9/Dec/2024
बिग ब्रेकिंग न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (mp)- रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बाजना थाना क्षेत्र के कुंदनपुर मार्ग पर एक स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो रिक्शा को एक बाइक सवार द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह कुंदनपुर मार्ग से एक स्कूली ऑटो मे स्कूल के बच्चे स्कूल जा रहे थे। तभी अचानक एक बाइक सवार ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार बच्चों में अफरा तफरी मच गई। और कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बजाना स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वही गंभीर घायल बच्चों को रतलाम जिला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। ऑटो में सवार बच्चे में से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। व अन्य इस हादसे में तीन से अधिक बच्चे घायल होना बताया जा रहा है। जिनका इलाज अस्पताल मे चल रहा है। वही दूसरी ओर घटना की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची है। व आगे प्रारंभिक की जांच में जुटी।