सैलाना विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा विद्युत बिल बकायदारों पर की सख्त कार्यवाही
8/Mar/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- जिले की सैलाना विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा मार्च माह में विद्युत बिल बकायादारों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
वितरण केन्द्र प्रभारी श्याम रायकवार द्वारा बताया गया कि बकायादारों को विद्युत अधिनियम की धारा 56 के तहत सूचना-पत्र जारी कर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। मार्च माह में अब तक 115 उपभोक्ताओं पर 13.85 लाख रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटे जा चुके है। बकाया राशि काटने पर 340 रुपये अधिभार की राशि भी बिल में जोड़ी जायेगी।
वितरण केन्द्र प्रकारी द्वारा बताया गया कि मार्च माह में विशेष अभियान चलाया जाकर विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त बड़े बकायदारों पर जप्ति-कुर्की की कार्यवाही प्रक्रियाधिन है। बकायादारों के नाम बकाया राशि के साथ समाचार-पत्र एवं फ्लेक्स इत्यादि के माध्यम से सार्वजनिक किये जायेंगे। मार्च माह का लक्ष्य 3 करोड़ रूपये दिनांक 06/03/25 तक 30 लाख की वसूली हुई।