अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसपी ने सैलाना,आलोट एसडीओपी सहित 120 महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
8/Mar/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक की पहल पर एक विशेष कार्यक्रम श्रीजी पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें महिला पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अपनी पत्नी डॉ. स्वर्णा सरस्वती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा अपनी पत्नी तबस्सुम खाखा के साथ सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में डॉ. स्मिता शर्मा ( ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट) एवं डॉ. अर्चना शर्मा (ENT स्पेशलिस्ट) द्वारा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके पुलिस विभाग में योगदान को सराहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले वर्ष में उत्कृष्ट कार्य के लिए 17 महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, निरीक्षक पार्वती गौड़, निरीक्षक नीलम चौगड़, सूबेदार मोनिका सिंह, सूबेदार सोनू वाजपेई, सउनि दुर्गा चारेल, नीलिमा प्रभा, प्र आर लीना राव, मीना राठौर, अनीता राठौर, सीमा त्यागी, मंजू कुमावत, म.आर. वर्षा पांडे, पूजा चौहान, प्रतिभा परिहार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, सूबेदार मोनिका सिंह, सहित 120 महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुलिसकर्मियों को डॉ स्वर्णा सरस्वती द्वारा पौधे उपहारस्वरूप भेट किए गए।