जावरा शहर में जागरूकता रैली का किया आयोजन,हेलमेट वितरण कर ऑटो एवं मैजिक वाहनों को दिए यूनिक नंबर
8/Dec/2024
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (mp)- जिले के जावरा शहर में लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने विशेषकर हेलमेट का उपयोग करने एवं फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए समझाइश दी गई तथा हेलमेट वितरण भी किया गया। रतलाम पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा जिले भर में यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। रतलाम पुलिस द्वारा लोगो को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी ट्रैफिक अनिल राय के नेतृत्व में रविवार को जावरा शहर में लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने विशेषकर हेलमेट का उपयोग करने एवं फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए समझाइश दी गई तथा हेलमेट वितरण भी किया गया। इसी दौरान डीएसपी ट्रैफिक अनिल राय, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी आई.ए जावरा मुनेंद्र गौतम, जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन, सूबेदार सोनू वाजपेई एवं यातायात जावरा चौकी का स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जावरा शहर में चलाने वाले ऑटो एवं मैजिक वाहनों को यूनिक नंबर आलोट किया गया है। शहर में चलने वाले 276 ऑटो एवं 76 मैजिक वाहनों को यूनिक नंबर आलोट किए गए। इसके साथ साथ वाहन चालकों को नाम प्लेट एवं यूनिफॉर्म अनिवार्य किए गए। सभी वाहनों के अंदर प्लेट पर यूनिक नंबर, चालक का नाम मोबाइल नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर लिखवाए गए। अब जावरा शहर में चलने वाले सभी ऑटो एवं मैजिक वाहन एक ही यूनिक नंबर से पहचाने जा सकेंगे।