नामली पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान धारदार हथियार पकड़ने में मिली सफलता

"Spread the news, raise awareness!"

नामली पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान धारदार हथियार पकड़ने में मिली सफलता

8/Dec/2024

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम 

रतलाम(mp)-रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ौदा फंटे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल पर आये दो संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग व तलाशी लेते आरोपी इन्दर पिता संतोष भगौरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी पिपलिया थाना कानवन जिला धार के कब्जे से एक लोहे का धारदार छूरा जप्त किया गया तथा उसके साथ ही विधि विरूद्ध बालक के कब्जे से बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल जप्ती की है। रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार(भा.पु.से.) द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने एवं तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। जोकी जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाने की विशेष टीम द्वारा शनिवार को बड़ौदा फंटा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल पर आये दो संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग व तलाशी लेते आरोपी इन्दर पिता संतोष भगौरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी पिपलिया थाना कानवन जिला धार के कब्जे से एक लोहे का धारदार छूरा जप्त किया गया तथा उसके साथी विधि विरूद्ध बालक के कब्जे से बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल जप्त करने में सफलता पाई हैं। दोनों आरोपीयों के विरूद्ध नामली थाने पर अपराध क्रमांक 530/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया हैं। पुलिस की चैकिंग के दौरान पैदल आते हुए संदिग्ध व्यक्ति प्रवीण पिता कन्हैयालाल भूरिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम पिपलिया थाना कानवन जिला धार की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक खटकेदार चाकू सहित पकड़ने में सफलता मिली हैं। आरोपी के विरूद्ध नामली थाने पर अपराध क्रमांक 531/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया हैं।

इन की रही भूमिका-

इस पुरी कार्रवाई में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि. के.के पटेल, सउनि. महेश चौधरी, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, प्रआर. 650 शैलेष ठकराल, प्रआर. 447 हिमांशु यादव, आऱ.175 कुनाल रावत, मआर. 498 सोनिया हिरवे, म.आर. 117 सुनिता पग्गी, आर. गोपाल मदारिया, आर. मनोज मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *