सैलाना नगर का कालिका माता मेला दो दिनों तक ओर बढ़ाया। पुलिस का पहरा, हुड़दंगियों पर सख्त नजर
रतलाम- (Ratlam) सैलाना नगर का कालिका माता मंदिर प्रांगण के सामने लगने वाला पाच दिवसीय मेला अपने पूरे शबाब पर लग रहा है। इसी को देखते हुए नगर में आयोजित इस भव्य मेले को अब दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस भव्य मेले का समापन किया जाना था। लेकिन लोगों का उत्साह देखते हुए। मेले को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब नगर के साथ-साथ आसपास की जनता बुधवार व गुरुवार तक इस भव्य मिले का जमकर आनंद उठाएंगे।
तो वहीं दूसरी ओर भव्य मेले में असामाजिक तत्व भी हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह लोग झूला,चकरी लगाने वाले दुकानदारों को डरा धमका कर फ्री में झूलना चाहते हैं। पुलिस को जैसे ही इनकी जानकारी मिलती है, वहां पहुंचकर इन्हें सबक सिखा कर सख्त हिदायत देकर मेले से बाहर किया जा रहा है। झूले पर हुसैन भाई ने बताया कि हम गरीब आदमी हैं। राजस्थान से मध्यप्रदेश में आते हैं ,जिससे झूले की सामग्री को लाने ले जाने के परिवहन में काफी खर्चा हो जाता है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि कालिका माता मेले मैं असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए कालिका माता मंदिर के आगे तथा एक वाच टावर झूले की तरफ लगाकर पुलिस जवान आरक्षक दिनेश पाटीदार पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं मेले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। गाड़ियां मेला स्थल से दूर खड़ी करवाई जा रही है ताकि लोग आराम से दर्शन करके मेले का लुत्फ उठा सकें।