जिले के शासकीय भवन सौर ऊर्जा से होगे रोशन
6/Jan/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम जिले के शासकीय कार्यालय भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा सोमवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ऊर्जा विकास निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय जिनके भवन शासकीय है। उनकी छतो पर सोलर प्लेट तथा उपकरण स्थापित किए जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की योजना अनुसार अपने शासकीय भवन पर सौर ऊर्जा से रोशनी के लिए प्रस्ताव भेजें। इसके लिए ऊर्जा विकास निगम की मेल आईडी पर अधिकारी द्वारा निर्धारित फॉर्मेट की पूर्ति कर मेल किया जाएगा। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी संतोष तंवर द्वारा निगम की योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर बाथम ने जनजातिय कार्य विभाग के समस्त छात्रावासों की छतों पर सोलर उपकरण लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय स्कूल भवनों पर भी सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए कंपनी के वेंडर द्वारा कार्यालयों की छतों पर सोलर उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कार्यालयों द्वारा विद्युत बिल का भुगतान कंपनी के वेंडर को किया जाएगा। स्थापना के पश्चात मरम्मत देखने का कार्य भी वेंडर द्वारा ही किया जाएगा। सौर ऊर्जा से बिजली बिल भी प्रति यूनिट 3 रुपए से 4 रुपए रहेगा।