रतलाम ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पोलो ग्राउंड में किया निरीक्षण

"Spread the news, raise awareness!"

रतलाम ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पोलो ग्राउंड में किया निरीक्षण

3/Feb/2025

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम 

रतलाम (Ratlam,mp)- सोमवार को नवयुवक मंडल अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा पोलो ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। जिसमें पीच आदि चीज ठीक कराई गई। जिसमें 4 फरवरी 25 से 15 फरवरी 25 तक रतलाम ट्रॉफी रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में चर्चा की गई।

अक्षय संघवी ने बताया कि विजेता टीम को ₹100000 का नगद पुरस्कार ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ₹50000 नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी दी जाएगी और भी अन्य आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को एलइडी टीवी दी जाएगी। मैन ऑफ़ द मैच फाइनल में कुलर दिया जाएगा तथा मैन ऑफ द सीरीज में ई-स्कूटर से पुरस्कृत किया जाएगा। टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद बाहर के दो स्टार खिलाड़ी खेल सकेंगे तथा इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट में रतलाम की 32 टॉप टीम्स भाग लेगी। तथा फैमिली के लिए अलग से बैठकर देखने की व्यवस्था की गई है।

साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार टूर्नामेंट में रखे गए हैं। दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने पर नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें समिति अध्यक्ष अक्षय संघवी, सर्रक्षक अशोक जैन लाला, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, नितिन राठौड़, सुमित सकलेचा, वसीम खान सहित समिति के सदस्य मौजूद थे। 4 फरवरी शाम को प्रथम मैच (फ्रेंडली) पत्रकार 11 वर्सेस महापौर परिषद 11 का रहेगा। दूसरा मैच रतलाम इंडियन विरुद्ध गुरु बॉयज का रहेगा तथा तीसरा मैच कल्ट फिटनेस और आर एम 11 के मध्य रहेगा। उक्त जानकारी समिति सदस्य हितेश बरमेचा व ओम जाट ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *