कांग्रेस ने मनाया रतलाम स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व

"Spread the news, raise awareness!"

कांग्रेस ने मनाया रतलाम स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व

3/Feb/2025

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम 

रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम स्थापना दिवस और बसंत पंचमी के अवसर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा रतलाम की स्थापना करने वाले महाराजा रतन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली की गई !! बसंत पंचमी के अवसर वाग्देवी मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर पूजन कर माल्यार्पण किया गया।
 
इस अवसर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शेलैन्द्र सिंह अठाना, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, प्रभू राठौड़, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, प्रवक्ता जोएब आरीफ, महामंत्री राजीव रावत, सचेतक आशा रावत, पार्षद वाहिद शैरानी कविता महावर, राधा प्रजापत, विजय पंड्या, शाकीर भाई, इकराम बैलूत, प्रदीप राठौड़, जितेन्द्र पडियार, राजकुमार जैन लाला, युसुफ भाई, रशीद अंसारी, सोनू व्यास हरदीप सिंह नांद्ररा, संजय खंडकर सहित बड़ी संख्या मैं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *