सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति की वार्षिक साधारण सभा हुई सम्पन्न

"Spread the news, raise awareness!"

सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति की वार्षिक साधारण सभा हुई सम्पन्न

रतलाम- (Ratlam) सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति की वार्षिक साधारण सभा कॉलोनी के उद्यान में सम्पन्न हुई। इसमें मंचाचीन अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी उपाध्यक्ष सुरेश माथुर सचिव विनोद राठौर कोषाध्यक्ष संजय पंडित सहसचिव नवीन झामर रहे। सभा में पदाधकारियों और वरिष्ठजनो द्वारा द्वीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ। सभा के प्रारम्भ में पहल ग्राम के शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में वर्ष २४-२५ का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष संजय पंडित द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता ओ पी चौधरी ने कार्यसूची अनुसार प्रत्येक बिंदु पर चर्चा कराई जिसमे कॉलोनी में सुरक्षा हेतु सीसी टीवी केमरो में वृद्धि , बैठक हाल निर्माण , सफाई कर्मियों की नियुक्ति, खाली प्लाटों की सफाई, मंदिर की सुचारु व्यवस्था, मासिक शुल्क वृद्धि सहित अन्य मुद्दे सम्मिलित थे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी द्वारा डेढ़ वर्ष में प्राप्त की गयी उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह चौहान, नन्दलाल सांकला, मनीष पंडित, नवीन झामर, देवेंद्र तिवारी, नीरज पांचाल, रजनीश जैन, अमित जैन, अचल शुक्ला, वशिष्ठ, विनोद सिंह चौहान, महेश शर्मा, विजय जैथवार, सुनील नेमानी, नन्दलाल सांकला, गंगा प्रसाद पांडेय, अमित ओझा, तुलसी चोटरानी, अजय योगी, के. के. अजमेरा, योगेन्द्र पाटिल, गजेन्द्र सिंग राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव विनोद राठौर द्वारा किया गया। जानकारी आशुतोष त्रिवेदी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *