वाघेला गो सेवा जीवदया समिति द्वारा 800 गायों को तरबूज खिलाया
रतलाम- (Ratlam) सोमवार को गौ माता को शीतलता प्रदान करने वाला को भोजन कराया गया। भीषण गर्मी के कारण मानव ही नहीं पशु पक्षी भी त्राहि त्राहि करने लगे ऐसे में नगर के प्रमुख गौ भक्त परिवार के स्वर्गीय कमला देवी सुंदरलाल वाघेला की स्मृति में ईश्वर धोनी गांव स्थित पंचमुखी हनुमान गौशाला बांगरोद गांव स्थित श्री कृष्ण गौशाला की लगभग 800 गौ माता को 2500 किलो ताजा तरबूज जो गौ माता को शीतलता प्रदान करने वाले ठंडक प्रदान करने वाले तरबूज का को भोजन कराया गया। जो ट्रैक्टर ट्राली से गौशालाएं भिजवाए गए। इस कार्य में वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति के प्रमुख दिनेश वाघेला सब्जी मंडी व्यापारी संघ के अनिल धाकड़ विक्की स्वामी व अन्य व्यापारियों ने अपना सहयोग इस कार्य में दिया।