सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा किया जा रहा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
24/Mar/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय व हमराह का. सउनि. सर्वेश दिवेदी, आर.1045 शिव कुमार, व MP रोड़ सेफ्टी कमेटी की तरफ से सहायक प्रबंधक अतुल मुले व उनकी टीम एवं एग्रो इंफ्राइस्ट्रक्चर एण्ड प्रा.लि. कंपनी के GM श्री सुमित गुप्ता व उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से विगत माह मे स्टेट हाईवे NH.39 पर ग्राम आम्बाकुण्डी मे हो रही दुर्घटनाओ को दृष्टीगत रखते हुए पुरी टीम द्वारा दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं घाट से उतर कर बाँसवाड़ा जाने वाली रोड़ पर बन रहे कर्व/अँधे मोड़ पर दुर्घटना को रोकने के लिए कमेटी द्वारा परिशोधन कार्य प्रस्तावीत किये गये।
जिनमे रम्बल स्ट्रीप,रोड़ मार्किंग, यातायात संकेतक चिन्ह, केट आई, रोशनी की उपलब्धता, मिडीयन क्रेस बैरियर/रेलिंग आदि पर कंपनी द्वारा कार्य किया जावेगा, जिससे स्टेट हाईवे NH.39 पर बन रहे ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाकर दुर्घटनाओ की रोकथाम की जा सके।