खेत की मेड़ पर लाल कपड़े में लपेटा मिला,दो जुड़वा बाल भ्रूण

"Spread the news, raise awareness!"

खेत की मेड़ पर लाल कपड़े में लपेटा मिला,दो जुड़वा बाल भ्रूण

21/Jan/2025

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम

रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खेत की मेड़ पर खुले आसमान के नीचे लावारिस की तरह दो बाल भ्रूण का शव लाल कपड़े में मिलने से चारों सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाल भ्रूण को सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 8 बजे के पश्चात सैलाना थाना क्षेत्र के सकरावदा गांव के समीप देवगढ़-सैलाना मेन रोड से करीब आधे किलोमीटर दूर स्थित सकरावदा के चौकीदार के खेत की मेड़ पर अज्ञात ने दो जुड़वा बाल भ्रूण को लाल कपड़े में लपेटकर फेंक दिया। जब चौकीदार तोलाराम मईडा उम्र 60 वर्ष निवासी सकरावदा सुबह अपने खेत मे गेहूं की फसल को देखने आया। तब चौकीदार को खेत की मेड पर लाल कपड़े मे लपेटे हुआ कुछ दिखाई दिया। ओर जब पास जाकर देखा तो उसने वहां पर एक लाल कपड़े में दो जुड़वा बाल भ्रूण लपेटा हुआ दिखाई दिया। चौकिदार तोलाराम मईडा ने तुरन्त ही सैलाना थाने पर इस की सुचना दी। और कहा कि सकरावदा मेन रोड से आधा किलोमीटर दुर मैरे गेहुं के खेत की मेड पर यह घटना घटीत हुई है। सूचना के बाद सैलाना थाना प्रभारी प्रथ्वी सिंह खलाटे ने एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक मनीष खराडी व भरत अलाव घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ओर दोनो बाल भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पर लेकर आए। यहा पर पुलिस ने पीएम करवाने के लिए डाक्टर जितेंद्र सिंह रायकवार को अवगत करवाया। डाक्टर रायकवार ने पुलिस को मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही। डाक्टर रायकवार ने कहा की इनके डीएनए के सेम्पल लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उचित व्यवस्था नही है। इसलिए इनको मेडिकल कॉलेज भेजा। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *