आदर्श ग्राम लुनी में पक्षियों हेतु पानी के सकोरे लगाए गए
रतलाम- (Ratlam) म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड आलोट की नवांकुर संस्था दुधावती सेवा समिति द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिला समन्वयक रत्नेश विजय वर्गीय, ब्लाक समन्वयक मुकेश कटारिया की उपस्थित में आदर्श ग्राम लुनी में पक्षियों के पानी के सकोरे लगाए गए, अभियान के बारे जानकारी प्रदान की गई। इसी दौरान नवांकुर संस्था अध्यक्ष, ग्राम पंचायत उपसरपंच, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, सचिव अर्जुन सिंह डोडीया एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।