उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन का द्वितीय चरण प्रशिक्षण संपन्न
18/Mar/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड मूल्यांकन के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में हाई स्कूल के अंग्रेजी और संस्कृत तथा हायरसेकेंडरी के भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल और कृषि जैसे विषयों के लगभग 225 मूल्यांकन कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण उत्कृष्ट प्राचार्य एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत, सहायक मूल्यांकन अधिकारी माया मौर्या एवं मास्टर ट्रेनर्स गिरीश सारस्वत, प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पंजीयन कार्य में शरद शर्मा, मनीष शर्मा, अनिल शर्मा, रतन चौहान, प्रमिला शर्मा, प्रेमलता व्यास का योगदान रहा।
सुभाष कुमावत ने मूल्यांकन की बारीकियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों से परीक्षकों को अवगत कराया। कुमावत द्वारा परीक्षकों, मुख्य परीक्षकों, उपमुख्य परीक्षको और सुपरवाइजर के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए मूल्यांकन केंद्र की गरिमा बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने मूल्यांकन में आवश्यक सावधानियों और संभावित लापरवाहियों पर प्रकाश डाला, जबकि प्रदीप शर्मा ने रुब्रिक्स के नियमों को समझाया ताकि किसी छात्र का अहित न हो। अंत में माया मौर्या ने आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षाओं के मूल्यांकन को सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना था।