पुलिस ने हाट रोड पर हुई चाकू बाजी की घटना मे शामिल आरोपीयों को किया गिरफ्तार

"Spread the news, raise awareness!"

पुलिस ने हाट रोड पर हुई चाकू बाजी की घटना मे शामिल आरोपीयों को किया गिरफ्तार

रतलाम- (Ratlam) शहर के दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने हाट रोड पर हुई चाकू बाजी की घटना में शामिल आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।

दीनदयाल नगर थाना क्षैत्र मे मंगलवार को बालाजी नमकीन के सामने हाट रोड रतलाम से फरियादी आदिल पिता बाबू शाह ने रिपोर्ट किया की मै अपनी मोटर सायकिल से सुभाष नगर से अपने घर जा रहा था। रात में करीब 12.45 बजे मै हाट की चौकी के पास बालाजी नमकीन के सामने रूका हुआ था। करीब 12.50 बजे रात में मेरे परिचित इकबाल हुसैन पिता मख्तियार हुसैन से झगडा करते हुए राजेन्द्र नगर का रहने वाला इम्मु उर्फ इमरान पिता शब्बीर कुरैशी तथा सरफराज मेवाती निवासी मदिना कालोनी का रहने वाला माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे तथा बोल रहे थे कि दो साल पहले भी तुझे समझाया था कि हमसे मत उलझना। सरफराज ने इम्मु को बोला कि इसको (इकबाल हुसैन) पकड आज इसका हमेशा के लिये काम खतम ही कर देते है। इम्मु ने इकबाल हुसैन को पकडा तथा सरफराज मेवाती ने अपनी जेब से चाकू निकाला और इकबाल हुसैन पर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक चाकू से वार किया। जो इकबाल हुसैन को पेट में दोनो तरफ पीठ पर कुल्हे पर जांघ पर दाहिने पैर पर लगभग बारह से पन्द्रह बार चाकू मारा। आस पास आने जाने वाले व मै बचाने के लिये दौडे तो सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान वहाँ से मदिना कालोनी तरफ भाग गए लोगो कि मदद से इकबाल हुसैन को सरकारी अस्पताल रतलाम में ईलाज के लिये लेकर आया हूँ। रिपोर्ट करता हूँ। रिपोर्ट पर आरोपीगण सरफराज और इम्मु उर्फ इमरान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 289/25 धारा 109 ,296, 3(5)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चाकूबाजी के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्ग दर्शन एवं दीनदयाल नगर थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चाकूबाजी कर फरार आरोपी सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती व इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी को गिरफ्तार कर पुछताछ करते अपने अन्य साथी जुनैद पिता जाकीर हुसैन के साथ मिलकर इकबाल हुसैन के साथ लठ व चाकू से मारपीट करना बताया जो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब खटकेदार तेज धारदार चाकू व लठ जप्त किया गया। प्रकरण में धारा-25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया। जिन्हें संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *