सैलाना नगर के अनेकों शिवालयों पर सावन के पहले सोमवार को श्रृद्धालुओ की दिखी भीड़
दोनों केदारेश्वर महादेव मंदिरो पर भी दिखा आस्था का जनसैलाब
रतलाम- (Ratlam) सावन के पहले सोमवार पर सैलाना नगर के अनेकों शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दिया। श्रद्धालु ने भोले बाबा कि शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। उधर नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थित अडवानीया रोड पर बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर व सरवन रोड पर स्थित कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर दोनों तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। हल्की वर्षा होने के बावजूद भी लोग अपने-अपने वाहनों से केदारेश्वर तीर्थ स्थल पर आए और स्नान कर जलाभिषेक किया।
इन दिनों दोनों ही केदारेश्वर तीर्थ स्थलों पर कुंड में गिरता झरना वह चारों तरफ छाई हरियाली बड़ी मनमोहक लगती है। दूर-दूर से लोग यहां पिकनिक व शिवलिंग पर जलाभिषेक करने केदारेश्वर तीर्थ स्थलों पर आते हैं। यूं तो पूरे वर्ष यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। परंतु श्रावण मास में व खासकर श्रावण सोमवार पर यहां दर्शन व अभिषेक करने का अधिक महत्व है।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार से केदारेश्वर में कावड़ यात्राओं का आना शुरू हो गया है। सोमवार को गांव कैलोरी से यात्रा सैलाना नगर में होती हुई केदारेश्वर पहुंची। जहा भक्तो ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की नगर के सभी शिव मंदिरों पर काफी भीड़ देखने को मिली।