बिलपांक पुलिस ने गुजरात से भटककर रतलाम आए मानसिक व्यक्ति को परिजनों से मिलाया

"Spread the news, raise awareness!"

बिलपांक पुलिस ने गुजरात से भटककर रतलाम आए मानसिक व्यक्ति को परिजनों से मिलाया

रतलाम- (Ratlam) जिले की बिलपांक पुलिस ने सूरत गुजरात से भटककर रतलाम आए मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को परिजनों से मिलाया। बिलपांक थाना जिला रतलाम पर ग्राम नगर रक्षा समिति ग्राम नौगावा के सदस्यो के द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घुमते हुए दिखने पर बिलपांक थाने पर लेकर आये थे। बिलपांक पुलिस द्वारा व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वह अपना पुर्ण पता नही बता पा रहा था। जिसको पुलिस द्वारा भरोसा दिलाकर काफी धैर्य पूर्वक पुछताछ की गई तो मानसिक विक्षप्त व्यक्ति ने अपना नाम संतोष पिता छगन संगपाल उम्र 41 साल निवासी अडगांव जिला बुरहानपुर का बताया।

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अन्य सुत्रो से पतारसी की गई। बुरहानपुर पुलिस, खण्डवा पुलिस, एवं इंदौर पुलिस में सहयोगी दलों से चर्चा की गई। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि व्यक्ति के परिजन सुरत गुजरात चले गये है। जिनका कोई मोबाईल नंबर नही मिल पाया था और ना ही सुरत में उन लोगो का पता मिल पाया था। बुरहानपुर एवं आखोट महाराष्ट्र पुलिस से सम्पर्क कर आसपास के क्षेत्र में उक्त व्यक्ति के फोटो सर्कुलेट करवाए। जिसके आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि जलगाँव महाराष्ट्र में उक्त व्यक्ति की बहन रहती है।

जिसके मोबाईल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया एवं साधन उपलब्ध करवाकर उक्त व्यक्ति की बहन व परिजन को बुलवाया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि यह सूरत गुजरात से गुम हो गए है। जिन्हें खोजने के प्रयास भी परिजनों द्वारा किए जा रहे थे। बिलपांक पुलिस द्वारा 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद गुमशुदा को परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की। उक्त व्यक्ति को उसकी बहन एवं अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *