करणी सेना परिवार के लोग पहुंचे एसपी ऑफिस किया हनुमान चालीसा का पाठ डीएसपी को सोपा ज्ञापन
रतलाम- (Ratlam) करणी सेना का विरोध प्रदर्शन रतलाम में भी देखने को मिला है। बतादे की हरदा में करणी सेना परिवार पर हुए लाठीचार्ज का विरोध रतलाम में करणी सेना परिवार ने किया।
रविवार को सेजावता फोरलेन पर दोनों तरफ करणी सेना के लोग ने सड़क पर बैठ चक्काजाम कर दिया। इससे 1 घंटे तक जाम लगा रहा है। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को खदेड़ा तो सभी भागे। कुछ समय बाद करणी सेना परिवार के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। करीब पौने घंटे बाद सभी एसपी ऑफिस के सामने से उठे। लाठीचार्ज कराने पर एएसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान एसपी अमित कुमार के नहीं होने पर ज्ञापन डीएसपी अजय सारवान को सौंपा है।