सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी से नाराज पूर्व महामंत्री कुमावत
11/Jan/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री दिलीप कुमावत ने एक प्रेस व्यक्तव्य में विधानसभा व सबडिवीजन पर स्वास्थ्य सेवा में कमी पर गहरा आक्रोश व्याप्त किया है। उन्होंने बताया कि सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कांग्रेस शासन काल में एमबीबीएस डॉक्टर सहित एमडी, एमएस महिला चिकित्सक, दंत चिकित्सक, शिशु रोग चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक आदि के स्वीकृत पद थे और डॉक्टर पदस्थ भी थे। लेकिन करीब 20 वर्षों से यहां के विशेषज्ञ के पदों को खत्म कर स्वास्थ्य सेवा को लचार बना दिया है।जबकि यह क्षेत्र आदिवासी विधानसभा के साथ ही सब डिवीजन मुख्यालय होने से यहां करीब 40 किलोमीटर दूर क्षेत्र के आदिवासी भाई बहन स्वास्थ्य सेवा के लिए आते हैं। डॉक्टर की कमी के अलावा यहां गंभीर बीमारियों के लिए जांच सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने से यहां पर पदस्थ डॉक्टरों द्वारा आए दिन होने वाली घटना- दुर्घटना पर प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है। जिससे कई गंभीर मरीजों को रास्ते में ही मौत हो जाती है। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर का दर्जा बढ़ाकर महिला चिकित्सा, शिशु रोग चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, एमएस, एमडी आदि चिकित्सकों को नियुक्त कर शीघ्र ही बदल स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करें। जिससे आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। अन्यथा आंदोलन पर मजबूर होना पढेगा।