सम्मान समारोह – मातृशक्ति एवं पुलिस प्रशासन का किया गया
रतलाम- (Ratlam) शहर के बड़बड़ रोड स्थित रूद्र पैलेस में 50 मातृशक्ति एवं पुलिस प्रशासन (20) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, साध्वी 108 तुलसीदास निर्मोही अखाड़ा, मुन्नालाल शर्मा वीर वीरांगना संयोजक रहे तथा मंचासीन रामबाबू शर्मा पूर्व बजरंग दल विभाग संयोजक वीर वीरांगना प्रशिक्षण प्रभारी वह भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से किया गया तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया तथा रामबाबू शर्मा ने कहा कि इस तरीके से आयोजन हम करते रहेंगे।
एएसपी राकेश खाखा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी टीम ने सराहनीय कार्य किया है जिस तरीके से आतंकवादी को पकड़ना मुश्किल होता है फिर भी जान पर खेल कर हमारी टीम ने अच्छा कार्य किया है और हम हमेशा करते रहेंगे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम उन जवानों का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने हमारे समाज के अंदर ऐसे कार्य करें हैं जिसके कारण यह आज सम्मान के काबिल हुए हैं मेरा आप पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि आप थाने पर ऐसा माहौल दे जो परिवार जैसा हो लोग घबराए नहीं और जनता का समाधान हो सके क्योंकि पूरे रतलाम शहर में लगभग 300 पुलिसकर्मी है वह पूरे शहर को संभालते हैं जो बहुत बड़ी बात है।
एसपी अमित कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस का संबल है उसको बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी पुलिस डेडीकेशन से कार्य करती है जो इस तरीके से हमारा सम्मान करता है तो हमको भी समझना चाहिए कि एक्सपेक्टेशन क्या होती है। समाज में ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज में कार्य करें। और हम पूरी ईमानदारी और मस्तक साधना समाज में कार्य कर रहे हैं और करेंगे। पुलिस प्रशासन एवं कर्मियों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसमें एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा रहे साथ में दुर्गेश आर्मो, सत्येंद्र घनघोरिया, मोनिका ठाकुर, नीलम चौहान, संदीप तोमर, स्वराज डाबी, सत्येंद्र रघुवंशी, संतोष अग्निहोत्री, राहुल जाट, महेश शर्मा, हिमांशु यादव, शैलेश कुमार, सुधीर सिंह राठौड़, विपिन भावसार, शिवराम मौर्य, कुलदीप उपस्थित रहे। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य सम्मान समारोह में भूमि सिहास, खुशी सिहास, धरा परमार, चित्रांशी यादव, मनस्वी चौहान, सुनीता छाजेड़ प्रीति सोलंकी, पूजा शर्मा, शिवम पांचाल, अर्चना पांचाल, शीतल चौहान, विजया पँवार, अमृता सोलंकी, राजश्री राठौर, संध्या बन्ना, किरण महावर, आशा उपाध्याय, सपना त्रिपाठी, अनीता कटारा, लता दलोदिया, मंजुला माहेश्वरी, भावना गुर्जर, अनीता कटारिया, काजल टांंक, राखी व्यास, आयुषी सांखला, जया बौरासी, लक्ष्मी सिंह, आशा भाटी,डिंपल राठौड, परी कसेरा, राशि सिंह, अंतिम चौरसिया, नोधी चौधरी, दुर्गा पांचाल,सीमा अग्रवाल, सोनू नेका, पूजा वोहरा, ममता मुमिया, हिमानी कुशवाह, जवाहर व्यायाम शाला, कार्तिक अखाड़ा, कैलाश माली, दिलीप टाँक, चेतन सोनी, अंजलि बोरासी उपस्थिति रही।