बिलपांक पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की कारवाई

"Spread the news, raise awareness!"

बिलपांक पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की कारवाई

रतलाम- (Ratlam) जिले की बिलपांक थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बडी कारवाई की है। पुलिस ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 112 पेटी बियर (1344 बल्क लीटर) सहित एक बोलेरो पीकअप वाहन की जप्ती कि है। रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध शराब के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्ग दर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध शराब परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

मंगलवार को थाना बिलपांक पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धराड से चिकलिया टोल नाके तऱफ जाने वाले मार्ग पर टोल से करीबन लगभग एक किलो मीटर पहले एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-G-2405 जिस पर पीले रंग की त्रिपाल ढकी हुई है जिसमे अवैध बीयर की पेटिया भरी होकर रोड के किनारे खडी हुई है। संभवतः जो कही जाने वाला है। तत्काल घेराबंदी की जाकर उक्त बोलेरो पीकअप वाहन को पकडा जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से पुर्व से पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर देखा एक मुखबिर के बताए नंबर वाली गाडी खडी हुई थी। पुलिस को देखकर वाहन चालक गाडी को स्टार्ट कर भागने लगा एवं तो उसमे से एक व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर खेत की ओर भाग गया एवं पीकअप वाहन को टीम द्वारा रोका गया जो उक्त पीकअप वाहन में एक व्यक्ति ड्रायवर सीट पर तथा उसके पास एक अन्य व्यक्ति ओर बैठा मिला।

नाम पता पुछते उसने अपना नाम अर्जुन पिता रमेश भाभर उम्र 28 साल निवासी ग्राम छोकवाडा थाना काकनवानी जिला झाबुआ का एवं उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सादु पिता मंसु डिंडोर उम्र 30 साल निवासी ग्राम तोरनिया थाना काकनवानी जिला झाबुआ का होना बताया, चालक अर्जुन से पीकअप वाहन से भागने वाले व्यक्ति का का नाम शिवम पिता ताराचंद राठौर निवासी ताल हा.मु.डोंगरे नगर रतलाम का होना बताया। वाहन चेक करने 112 पेटिया MOUNTS 6000 केन बियर की पाई गई।

दोनों आरोपियों से शराब परिवहन के लाइसेंस के बारे में पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। जिस पर शराब को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियो का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होने से उक्त 112 पेटी टीन बीयर MOUNTS 6000 मय बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-G-2405 को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो को मंगलवार को न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपीयो को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध शराब कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

One thought on “बिलपांक पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की कारवाई

  1. Interesting read! Understanding the odds is key, and platforms like jlboss are making access easier for Filipino players. Account verification is a smart move for security, too! 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *