विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया, वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित 

"Spread the news, raise awareness!"

विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया, वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित

रतलाम- (Ratlam) विरियाखेडी स्थित वृद्धाश्रम में रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस पर रेडक्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर आर्ची हरित तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने हेनरी ड्यूनाट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। रेडक्रास दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है।

8 मई 1828 को सर हेनरी ड्यूनाट का जन्म हुआ था। रेडक्रास दिवस के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति जागरुकता अभियान, जनजागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता, सिकल सेल, टीबी उन्मूलन, निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों की सेवा के साथ-साथ प्राथमिक उपचार जैसे जनहितैषी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

डा. सी.पी. राठौर के निर्देशन में 18 वृद्धजनों की सीबीसी, एलएफटी, शुगर, लीवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, थायरायड प्रोफाइल, लीपीड प्रोफाइल आदि की जांच के लिए ब्लड सेम्पल लिए गए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ड़ा. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया गया, जिसमें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली एवं वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं एवं पारिवारिक विषयो पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *