जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

"Spread the news, raise awareness!"

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रतलाम- (Ratlam) औद्योगिक क्षैत्र थाना पुलिस ने रतलाम जिलाधीश के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्ग दर्शन में गुंडे एवं बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के तारतम्य में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी की टीम को बुधवार को साक्षी पेट्रोल पम्प के पास के पास मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि थाने का जिला बदर आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा टेंकर रोड़ नयागांव में रोड़ पर खड़ा हुआ है।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए स्थान टेंकर रोड़ नयागांव रतलाम के पास पहुचे। जंहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति रोड़ पर खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव इथापे मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम का रहने वाला बताया जिसे जिला बदर अवधि में राजस्व सीमा में आने का कारण पूछने पर कोई विधिक कारण नहीं होना बताया जिसे राजस्व सीमा में आने की सक्षम अधिकारी की पुष्टि नहीं होना पाई गई जो जिला दंडाधिकारी जिला रतलाम के आदेश जिला बदर प्रकरण क्रमांक 33/जिला बदर/2024 व आदेश क्रमांक 199/आर -1/डी. एम. /2025 रतलाम दिनांक 29/04/2025 का स्पष्ट उल्लंघन होने से एवं आरोपी का कृत्य धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर से आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव इथापे मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *