रतलाम शहर के 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

"Spread the news, raise awareness!"

रतलाम शहर के 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम- (Ratlam) शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का मश्रुका व वाहन बरामद किए।

आरोपी के द्वारा बुधवार की रात्री मे सखवाल नगर रतलाम से एक एक्टीवा सफेद रंग की MP43DV0869 तथा शुभम सृष्टी कालोनी रतलाम से सुने मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर तथा कस्तुरबा नगर सेन्ट्रल प्लाजा मे सुने मकान से नकूचा तोडकर सोने चांदी के आभूषण तथा इसके पूर्व 29 अप्रैल की रात्री मे एम.बी. नगर से एक टीवीएस एक्सेस वाहन एम.पी. 43 जेड ए 1237 तथा पुखराज कालोनी रतलाम मे सुने मकान मे ताला तोड़कर चांदी का आभुषण, 26 अक्टूबर 24 की रात्री मे सिद्धार्थ नगर के सुने मकान मे ताला तोडकर चांदी के आभुषण एवं नगदी तथा वर्ष 2023 मे एक हीरो होण्डा स्पेलेन्डर वाहन चोरी होने की घटना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर टीम का गठन किया गया था।

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्ग दर्शन में दौराने वाहन चेकिंग के बंजली बाय-पास पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एक्टिवा गाडी के चालक को रोकते चालक से नाम पुछते गुरदीप उर्फ लक्की पिता आनंद सिहं निवासी राजस्व कालोनी रतलाम होना बताया व वाहन सम्बंधी दस्तावेज पुछते नही होने पर वाहन के इंजन नम्बर चेसिंस नंबर उपरोक्त थाने के अपराध क्रमांक 362/25 धारा 303(2) बीएनएस का चोरी होना पाया गया।

इस संबंध में गुरदीप की तलाशी ली गई तथा एक्टिवा वाहन की तलाशी लेते एक्टिवा गाडी की डिक्की में चोरी करने के औजार एवं सोने चांदी के आभूषण सोने चैन, मंगल सूत्र, अंगूठी, टाप्स, मोती आदि मिले। पुछताछ करते गुरदीप द्वारा उक्त वाहन को सखवाल नगर रतलाम से व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कस्तुरबा, शुभम सृष्टि कालोनी, पुखराज कालोनी में घर के ताले तोडकर चोरी एवं एम बी नगर, सखवाल नगर, डाट की पुल से वाहन चोरी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान के दौरान आरोपी की निशादेही सोने चांदी के आभूषण सोने चैन, मंगल सूत्र, अंगूठी, टाप्स, मोती दो एक्टिवा गाडी एक हिरो होण्डा स्पेंडर वाहन कूल किमती करीबन 8 लाख आरोपी के कब्जे से 3500 रुपए नगदी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के विभिन्न अपराधो में जप्त किया गया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय मे प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *