जैन कटारिया फाउंडेशन महिला विंग ने किया पौधारोपण

"Spread the news, raise awareness!"

जैन कटारिया फाउंडेशन महिला विंग ने किया पौधारोपण

रतलाम- (Ratlam) ऑल इंडिया कटारिया फाउंडेशन की महिला विंग की रतलाम शाखा की साधारण बैठक स्थानीय शीतल धाम तीर्थ पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी प्रोजेक्ट्स पर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदस्यों ने लगभग 50 पौधारोपण किया।जिसमें आंवला, नीम आदि औषधि व छायादार पौधे लगाए जिससे ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिल सके।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलका महेंद्र कटारिया, बिंदु कटारिया, अनीता कटारिया, प्रतिभा कटारिया, मंजू कटारिया, उषा कटारिया, मीणा कटारिया, सुनीता कटारिया, इंदु कटारिया, वनिता कटारिया, दीपशिखा कटारिया, अंजलि कटारिया, अमिता कटारिया एवं शांता कटारिया आदि सदस्यताएं मौजूद रही।

One thought on “जैन कटारिया फाउंडेशन महिला विंग ने किया पौधारोपण

  1. Baccarat strategy is fascinating – understanding patterns can help, but it’s still luck-based! Saw jili pg games offer a great variety, plus easy access with their app – convenient for quick sessions! Definitely worth checking out if you’re in the Philippines.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *