जनसुनवाई में आएं 37 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

"Spread the news, raise awareness!"

जनसुनवाई में आएं 37 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

रतलाम- (Ratlam) जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में आएं 37 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 37 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर संबधित थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की।

One thought on “जनसुनवाई में आएं 37 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

  1. Really interesting read! The focus on user experience is key – a smooth login & easy access to games, like with the jili pg app, makes all the difference. Seems like JILI PG is building a strong platform for Filipino players! 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *