सैलाना नगर परिषद प्रांगण में पीड़ित दुकान संचालक ने किया आत्मदाह करने का प्रयास। नगर परिषद में मचा हड़कंप।

"Spread the news, raise awareness!"

सैलाना नगर परिषद प्रांगण में पीड़ित दुकान संचालक ने किया आत्मदाह करने का प्रयास। नगर परिषद में मचा हड़कंप।

रतलाम- (Ratlam) साहब मैं परेशान हूं.. इस लिए मैं आत्मदाह करने जा रहा हूं। यह कहकर हाथों में पेट्रोल से भरा हुआ। डिब्बे का ढक्कन खोल कर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क ने लगा। यह नजारा देखकर आस-पास मौजूद लोगों ने पीड़ित से डिब्बे को झटक कर दुर फैंक दिया। यह पुरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना नगर का है।

बतादें की रतलाम जिले के सैलाना नगर परिषद में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब दीनदयाल मार्केट में जूस की दुकान लगाने वाले दुकान संचालक महेश ग्वाले ने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

घायल पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मचारी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। जूस सेंटर संचालक के आत्मदाह के प्रयास में उसका शरीर 10 से 20 % तक झुलस गया। सैलाना स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रतलाम रैफर किया गया। इस मामले में जहां पीड़ित परिवार नगर परिषद पर प्रताड़ना के आरोप लगा रहा है, वहीं नगर परिषद के सीएमओ मनोज शर्मा ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

उधर पीड़ित परिवार महेश ग्वाले की पत्नी मंजू ग्वाले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मचारी उनके पति को लगातार परेशान कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठाया है। नगर परिषद आए दिन परेशान करती रहती हैं। ओर ये ऐसे एक नहीं कई अनेकों ऐसे मामले हैं। जिसमें नगर परिषद परेशान करती रहती है।

इन का कहना-

हमें सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि महेश ग्वाले किसी अन्य व्यक्ति की दुकान के आगे अवैध रूप से अपनी दुकान लगा रहे हैं। इसी आधार पर नगर परिषद की टीम वहां गई थी। प्रताड़ना या जबरन सामान हटाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं।”

मनोज शर्मा,सीएमओ, नगर परिषद सैलाना।

थाने पर हमे शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। वही पक्षों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

सुरेंद्र सिंह गडरिया थाना प्रभारी सैलाना।

घटनाक्रम को गंभीरता को देखते हुए। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। हम पूरे मामले की जांच करेंगे और नगर परिषद के सीएमओ से इस संबंध में स्पष्टीकरण करेगे।

मनीष जैन, एसडीएम सैलाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *