1 मई से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक

"Spread the news, raise awareness!"

1 मई से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक

रतलाम- (Ratlam) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम संगठन के प्रयासों से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर योगमय आत्मनिर्भर जीवन की नींव मजबूत कर हर जन वर्ग में योग क्रांति लाने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत केन्द्रीय प्रभारी परम पूज्य स्वामी आदित्य देव जी का आशीर्वाद मिलेगा। आनलाईन पंजीकरण के लिए लिंक द्वारा किया जा सकता हैं।https://tinyurl.com/ratmpwayttreg आवश्यक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 9424046937, 9907020885, कर सकते हैं। 1 मई 2025 से 25 मई 2025 तक विधायक क्रीड़ा केन्द्र संत कंवर राम नगर बिरियाखेडी रतलाम प्रात: 05:30 से 07:30 बजें तक ऑफलाइन/ऑनलाईन 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में चयनित समस्त योग साधकों को अनुशासन के साथ शत प्रतिशत उपस्थिति वाले योग शिक्षकों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क राशि 1500/- रखा गया है। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए योग शिविर पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा।

युवा राज्य प्रभारी प्रेमा राम पूनिया ने संपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि गुरुनिष्ठ श्रेष्ठ सहयोग शिक्षकों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय दिशा निर्देशानुसार गुरु धाम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जाने का परम सौभाग्य मिलेगा।

पतंजलि संगठन के समस्त राज्य व जिला पदाधिकारी में डाॅ. उत्तम शर्मा, विशाल कुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, अपार उपाध्याय राजेश चांदवानी, पिस्ता यादव, जय श्री राठौड़, दिव्या उपाध्याय, राजश्री राठौड़, निखिल शर्मा, डॉ हर्षित राठौड़, डॉ प्रदीप जैन, दुर्गा शंकर खिंची, मुख्य प्रष्ठ भूमिका निभा रहे हैं बैठक में विशेष तौर पर समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि व प्रबुद्धजन शामिल हुए।

योग जन अभियान बने इस और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सोलंकी समस्त नगर व ग्राम समितियों के प्रतिनिधिमंडल वालेंटियर्स को योग सेवक बनने की और प्रेरित किया जा रहा है साथ ही नगर के सामाजिक आध्यात्मिक योग संगठनों द्वारा भी योग शिक्षक बनने की और अग्रसर हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *