जनसुनवाई में आएं 33 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
रतलाम- (Ratlam) रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में आएं 33 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 33 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों को गंभीरता से सुनकर संबंधित एसडीओपी/सीएसपी एवं थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पटनवाला, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक रवींद्र दंडोतिया, निरीक्षक पार्वती गौड़, निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, निरीक्षक दीपक मंडलोई, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, निरीक्षक रेखा चौधरी, उ नि वी डी जोशी, उनि अनुराग यादव, उनि इंद्रपाल सिंह राठौर, उनि राजश्री सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।