विद्युत पेंशनरों का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

"Spread the news, raise awareness!"

विद्युत पेंशनरों का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

रतलाम- (Ratlam) रंगोली सभागृह में आयोजित विद्युत पेंशनरों का स्नेह मिलन समारोह लगभग 200 सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पेंशनरों द्वारा सर्वप्रथम 22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में हुई आतंकी घटना में 28 निर्दोष व्यक्तियों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए आतंकी घटना की निंदा की और 2 मिनट मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।प्रथम विद्युत पेंशनर संगठन, रतलाम के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। कोषाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला ने वर्ष 24-25 का आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किये। बैठक में इंदौर से सचिव सुदर्शन जटाले, संगठन मंत्री सुमन सिंह, उज्जैन से अभय जैन, खरगोन से एम आर पाटीदार, धार से टी सी पटेल, बड़वानी से अनूप जोशी देवास से हुकुम सिंह सायल मंदसौर से खूबचंद शर्मा नीमच से भोपाल सिंह राठौड़ द्वारा नए सदन को संबोधित किया। लक्ष्मण सिंह चौहान ने उच्च न्यायालय में चल रहे पेंशनरों के मुकदमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पेंशनरों की कई समस्याओं का समाधान किया। गोल्ड परमल रतलाम की ओर से लक्ष्मण सिंह की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अमित सक्सेना सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता का सेवानिवृत्ति के उपरांत रतलाम में प्रथम आगमन पर शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर बहुमन किया गया। कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले चार पेंशनर साथियों का भी बहूमान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.सी. सोमानी द्वारा शासन प्रशासन में चल रही वार्तालाप से अवगत कराया वही अधीक्षण यंत्री रतलाम बेंजामिन फ्रैंकलिन ने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विद्युत प्रांगण में कार्यालय आवंटन की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष पी.एल. मकवाना ने कहा कि हम मैदानी एवं कानूनी लड़ाइयां लड़कर पेंशनर साथियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अरविंद सोनी ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष एस. डी. कुशवाहा ने माना। मध्यप्रदेश के बारह जिलों से उपस्थित पेंशनर पदाधिकारी को रतलाम शाखा की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *