जनसुनवाई में 57 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
25/Feb/2025
ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम
रतलाम (Ratlam,mp)- जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के 57 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। इस अवसर पर एसडीएम विवेक सोनकर, डिप्टी कलेक्टर राधा महंत ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में खातीपुरा रतलाम निवासी धापू भाई ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र शांतिलाल द्वारा भरण पोषण की राशि नहीं दी जा रही है। आवेदन पर एसडीएम रतलाम को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। ग्राम कोटडा तहसील सैलाना निवासी विनू राज राठौड़ ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन दिया जो कार्रवाई के लिए कलेक्ट्रेट की शाखा को प्रेषित किया गया। आवेदक जगदीश निवासी मंडावल ने उसके पट्टे की भूमि की नपती नहीं किए जाने तथा पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किए जाने के कारण पीएम आवास के लाभ से वंचित रहने की शिकायत की। आवेदन पर एसडीएम आलोट को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। आवेदक रामेश्वर निवासी साला खेड़ी ने गांव में फोर लाइन से गांव के ओटले तक सड़क नहीं बनने की शिकायत की। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। निराकरण के लिए जनपद रतलाम को निर्देश जारी किए गए।
ग्राम काचला निवासी पूजा खाट ने शिकायत में बताया कि कॉलेज आफ नर्सिंग सैलाना में उसने प्रवेश लिया, फीस 69000 जमा भी कर दी परंतु 4 साल बाद भी ना तो कॉलेज में पढ़ाई समय पर होती है न ही परीक्षा ली जा रही है। जब परीक्षार्थी अपने दस्तावेज वापस मांगते हैं तो डराया धमकाया जाता है। आवेदक की कॉलेज की फीस और दस्तावेज वापस दिलवाया जाए। आवेदन पर मेडिकल कॉलेज रतलाम के डीन को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। ग्राम पंचायत बेड़डा तहसील सैलाना के उपसरपंच द्वारा शिकायत की गई की ग्राम पंचायत में ग्राम सभाएं आयोजित नहीं होती है। पंचायत सचिव अनुपस्थित रहता है। शिकायत पर सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को साथ दिवस में कार्रवाई का रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया गया।
ग्राम बोदीना के श्यामलाल पाटीदार ने शिकायत में बताया कि उसकी निजी भूमि जो पंचायत रिकॉर्ड में भी दर्ज है, जमीन को ड्रोन सर्वे में शासकीय इंद्राज कर दिया है। पटवारी से शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। आवेदन पर संबंधित तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए।
रतलाम राम रहीम नगर निवासी नसरीन ने आर्थिक सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आवेदन किया जो कमिश्नर नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। ग्राम डेलनपुर के मनीष पाटीदार ने आवेदन में बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से अनाधीकृत रूप से 70000 रुपए की चोरी हो गई है शिकायत पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।