गुलाब चक्कर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
रतलाम- (Ratlam) पुरातत्व पर्यटन एवं पर्यावरण परिषद रतलाम द्वारा सुसज्जित गुलाब चक्कर में आम नागरिक के मनोरंजन के लिए हो रहे गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
छत्तीस साल का छोरा है, दूर का एक रिश्तेदार रंग गोरा है, भले ही झुकी वेस्ट है पर छोड़ यही बेस्ट है-प्रवीण आत्ते, भारत में विस्फोट करने वाला सुन ले ओ पाकिस्तान अबकी बार जंग छिड़ी तो लाहौर तक होगा हिंदुस्तान। अब मिमियाता नहीं ये दहाड़ कर शत्रु से संवाद करता है ये नई सदी का भारत है दुश्मन के घर में घुसकर मारता है जैसी वीर रस और हास्य रस की कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
कवि सम्मेलन में धमचक मुलथानी, ब्रजराज सिंह ब्रज, प्रवीण आत्ते, साधना चौहान, गीतकार दिनेश बारोट, राकेश धाकड़ सरसी, निसार पठान ने काव्य पाठ किया। कार्यकम का संचालन डॉ. चंचल चौहान ने किया। कवि सम्मेलन में धमचक मुलथानी के हास्य रस की कविताओं से पूरा परिसर श्रोताओं के ठहाको से गुंजता रहा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनोज चौहान, शहरी विकास परियोजना के अरुण पाठक, पत्रकार रमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में जिला प्रशासन की ओर से पधारे हुए सभी कवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।