जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश किए जारी

"Spread the news, raise awareness!"

जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश किए जारी

18/Mar/2025

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम 

रतलाम (Ratlam,mp)- रतलाम जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पाण्डे ने 48 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीएम उपस्थित थी।

जनसुनवाई में तुर्कवाडी पिपलौदा निवासी रमीज खान ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी पिपलौदा में निवासरत है तथा प्रार्थी द्वारा 31 मार्च 2025 तक जलकर राशि का भुगतान कर दिया गया है। उसके बाद भी नगर परिषद द्वारा परेशान किया जाकर विगत 2 मार्च को नल कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है। प्रार्थी द्वारा अग्रिम जलकर राशि जमा करने के बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित किया जा रहा है। बार-बार नल कनेक्शन विच्छेद किए जाने से पाइप भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नल कनेक्शन प्रदान करने की कृपा की जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ पिपलौदा को भेजा गया है।

ग्राम बोदिना निवासी दीपक सेन ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी को तहसीलदार के आदेशानुसार भू-अधिकार के तहत पट्टा जारी किया गया था। जिसमें भूमि सीमांकन नहीं किया गा है। कृपया भू-अधिकार के तहत पट्टा सीमांकन किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नायब तहसीलदार नामली को भेजा गया है। रामपुरिया निवासी सुनीता देवदा तथा रानीबाई ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया की निजी भूमि है। जिसमें बनने वाले निवेश क्षेत्र के अन्तर्गत प्रार्थिया की भूमि में पोल लगा दिए गए हैं और कहा जा रहा है कि यह सह-शासकीय भूमि है। इस सम्बन्ध में आर.आई. पटवारी को आवेदन दिया गया है। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कृपया प्रार्थिया की भूमि से उक्त पोल हटाए जाएं। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार रतलाम को भेजा गया है।

नामली निवासी राधेश्याम सेन ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी नागरिकों के घरों में घुस रहा है। साथ ही मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही हैं। नाली बनाए जाने के लिए नगर परिषद में भी आवेदन दिया जा चुका है। परन्तु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अतः वार्ड क्र. 2 में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली बनाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ नामली को भेजा गया है।

जयभारत नगर निवासी शब्बीर हुसैन ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी हृदय रोग से पीडित है तथा डाक्टर द्वारा आपरेशन के लिए कहा गया है। प्रार्थी पेंशनधारी है जिससे पत्नी का उचित उपचार करवाने में असमर्थ है, प्रार्थी की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है। कृपया पत्नी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित शाखा को भेजा गया है।

ग्राम बाजेडा निवासी विनोद कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी के संयुक्त खाते की कृषि भूमि ग्राम बाजेडा में ही स्थित है। भूमि के खसरा रिकार्ड में आईडीबीआई बैंक शाखा जडवासा कलां का 5 लाख 12 हजार रुपए का बंधक प्रदर्शित हो रहा है। जबकि ऐसा कोई ऋण हम खातेदारों द्वारा कभी उक्त शाखा से लिया ही नहीं गया है। इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों से बात करने के बाद भी बंधक को नहीं हटाया जा रहा है और आनलाईन खसरा रिकार्ड से बंधक मुक्त नहीं हो रहा है। कृपया खसरा रिकार्ड से बंधक हटवाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *