रतलाम में होली एवं धूलेंडी महापर्व पर गमी वाले घरो में रंग-गुलाल लगाकर मीठा मुंह करवाया

"Spread the news, raise awareness!"

रतलाम में होली एवं धूलेंडी महापर्व पर गमी वाले घरो में रंग-गुलाल लगाकर मीठा मुंह करवाया

15/Mar/2025

ब्यूरो रिपोर्ट mpkikhabar रतलाम 

रतलाम (Ratlam,mp)- श्री रघुवीर धर्मार्थ परमार्थिक ट्रस्ट रतलाम द्वारा रतलाम के सभी गमी वाले घरो में रंग गुलाल लगाकर मुंह मीठा करवाया और परिवार से मिलकर आए। होली के त्योहार पर धुलेटी के दिन सुबह 9 से जूना गुजराती दर्जी समाज के गमी वाले घरों में जाकर रंग लगाकर मीठा मुंह कराया गया। बतादें की श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज पंचायत रतलाम एवं रघुवीर धर्मार्थ पर परमार्थिक चैरिटेबल ट्रस्ट रतलाम के तत्वाधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए बद्रीलाल परिहार, भरत चौहान, राजेंद्र सोलंकी, प्रहलाद सोलंकी, संजय सोलंकी, पवन परिहार, घनश्याम मकवाना, देवेंद्र वाघेला, संजय सोलंकी, दिनेश मकवाना, पवन डाबी, भरत सोलंकी, राधेश्याम मकवाना, संजय राठौर, प्रवीण परिहार, गोपाल मकवाना, महेश सोलंकी, रमेश चंद्र परमार, कमलेश पंवार, हिम्मत पडियार, दिनेश राठौर, शैलेंद्र परमार, राजेश परमार, शैलेंद्र मकवाना, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता मकवाना, मनोरमा परिहार, अलका परिहार, रेखा सोलंकी, विनीता सोलंकी (पटेल), निर्मला सोलंकी, राधाबेन राठौर, ममता सोलंकी, हंसा मकवाना, अनीता परमार शामिल हुई।

सामाजिक गैर का समापन प्रहलाद सोलंकी के निवास पर हुआ। जहां जूना गुजराती दर्जी समाज पंचायत रतलाम के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, रघुवीर धर्मार्थ परमार्थिक चैरिटेबल ट्रस्ट रतलाम के अध्यक्ष प्रहलाद सोलंकी द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र वाघेला द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन संजय सोलंकी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *