रतलाम में कलश यात्रा से प्रारंभ हुई श्रीराम कथा
रतलाम- (Ratlam) श्री हरि कथा योजना एवं वनवासी ट्रस्ट के निर्देशन में श्रीराम कथा समिति रतलाम द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 13 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक शहर के कालिका माता मंदिर हॉल में प्रारम्भ हुई।
एकल अभियान एवं श्री हरि कथा आयोजन समिति रतलाम के सचिव अनिल पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय श्री राम कथा का वाचन कथा वाचक गीता कुमारी (वनवासी कथा वाचक) द्वारा किया गया। कलश यात्रा दोपहर 1 बजे गोपाल का बड़ा मंदिर से प्रारम्भ हुई जो कि नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जगह-जगह पुष्पों की वर्षा एवं स्वागत किया गया। कलश यात्रा में ढोल, बैंड बाजे और बग्गी थी। बग्गी में पोथी और रामकथा वाचक गीता कुमारी विराजित रही। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित रहे। तत्पश्चात पोथी पूजन किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष विनोद मूणत मनोहर पोरवाल, गोविंद मालपानी, अनिल पोरवाल, मुन्नालाल शर्मा राकेश नागर, रजनीश गोयल, अनिल पुरोहित, रवि पवार, विशाल जायसवाल, भूपेंद्र जायसवाल, मांगीलाल खराड़ी महिला समिति से हेमलता मालपानी अर्चना अग्रवाल उमा राठी संतोष काकाणी सहित अंचल जिला एकल विद्यालय समिति पदाधिकारी, सदस्य, राम कथा आयोजन समिति व महिला समिति द्वारा व्यास पीठ का पूजन किया गया। एकल अभियान ग्राम और नगर के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।श्रीराम कथा के प्रथम दिवस में साध्वी गीता किशोरी ने कथा महिमा गाते हुए कहा कि श्रीराम कथा सभी समस्याओं का समाधान सभी बीमारियों का निदान तथा जन जन का कल्याण करने वाला है तो वह श्री राम कथा ही है।