नेशनल लेवल एंट्रेस (नीट) परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर बाथम ने विभागों को दिए निर्देश
रतलाम- (Ratlam) नेशनल लेवल एंट्रेस (नीट) परीक्षा रतलाम मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम व अन्य 7 केन्द्रों पर 4 मई 2025 को आयोजित की जाना है। परीक्षा में लगभग 3400 परीक्षार्थी शहर के 8 केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शासन के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम ने म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी, दूरसंचार विभाग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं।
जारी निर्देशानुसार अधीक्षण यंत्री म.प्र.प. क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को निर्बाध रुप से विद्युत व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान विद्युत व्यवस्था निरन्तर रहे। वहीं महा प्रबंधक दूरसंचार विभाग से कहा कि परीक्षा के दौरान इंटरनेट व्यवस्था सतत् जारी रहे तथा परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर बाथम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर चिकित्सा सामग्री के साथ अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न होने पर तत्काल उपचार किया जा सके।
भोपाल से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा, आदि उपस्थित थे।